क्या आप जानना चाहते हैं इंस्टाग्राम से कैसे पैसा कमाया जाता है? आज मैं आपको बताऊंगा Instagram se paise kaise kamaye जाता है। इंस्टाग्राम में काफी सारे तरीका है जिससे आप पैसा कमा सकते हैं। इंडिया में बहुत सारे इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर हर महीना लाखों रुपए कमाते हैं। आइए जानते हैं कैसे इंस्टाग्राम से पैसा कमाया जाते हैं।
Instagram se paise kaise kamaye जाता है?
Instagram से बहुत सारे तरीके से पैसा कमाया जा सकता हैं। इस समय इंडिया में बहुत सारे इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर काफी सारे तरीके से Instagram से पैसा कमाते हैं। Instagram से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको Instagram में एक अकाउंट खोलना पड़ेगा। जब आप उस अकाउंट से पोस्ट करना शुरू करेंगे तो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में नया फॉलोअर्स जोड़ना शुरु हो जाएगा। जब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट में थोड़ी बहुत फॉलोअर्स आ जाएगा, तब आप नीचे दिया गया तरीका को फॉलो करके इंस्टाग्राम से हर महीना लाखों रुपए कमा सकते हैं।
- Affiliate Marketing करके
- Sponsorship Post करके
- Instagram Account Promote करके
- खुद का Product Sell करके
- Instagram Account को मैनेज करके
Instagram me kitne followers par paise milte hain?
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स से पैसे नहीं मिलते हैं। अगर आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में followers के साथ-साथ Profile का reach होना बहुत जरूरी हैं। क्योंकि बहुत सारे इंस्टाग्राम अकाउंट में फेक फॉलोअर्स रहता हैं। Instagram पर जब 10,000 से ज्यादा followers हो जाएगा, तब आपको Instagram से paise income करने के बारे में सोचना चाहिए।
Kya instagram paise deta hai?
Instagram आपको कोई पैसा नहीं देता है। इंस्टाग्राम से आप Affiliate Marketing, Sponsorship Post जैसे तरीके से पैसा कमा सकते हैं।
1. Affiliate Marketing करके
Instagram में आपका कितना भी Followers शो, Affiliate Marketing करके हर महीना आप लाखों रुपए कमा सकते हैं। Affiliate Marketing से इन काम करने के लिए आपको सबसे पहले एक Affiliate अकाउंट बनाना पड़ता हैं। उसके बाद आप किसी भी Affiliate Link को अपने Instagram Bio में शेयर कर सकते हैं। जब कोई उस लिंक से जाकर उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिल जाएगा। इस समय Affiliate Marketing के लिए काफी सारे Website अवेलेबल है। उनमें से कुछ पॉपुलर Affiliate Marketing Website का लिंक मैं नीचे दे रहा हूं।
- Amazon India Affiliate Program
- Flipkart Affiliate Program
- TataCLiQ.com Affiliate Program
- Clickbank Affiliate Program
2. Sponsorship Post करके
इस समय इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसा Sponsorship Post से कमाया जाता है। बहुत सारे Brand अपने प्रोडक्ट की प्रचार के लिए Sponsorship Post करते हैं Instagram में। Sponsorship Post आपको अपने Instagram अकाउंट में उस Brand की प्रोडक्ट का फोटो या वीडियो पोस्ट करना पड़ता है। और इस पोस्ट के बदले में आपको पैसा दिया जाता है। पैसे का अमाउंट डिपेंड करता है आपके अकाउंट में कितना फॉलोअर से और उसका Reach कितना है। Sponsorship Post पाने के लिए आपको अपना Email आईडी Instagram अकाउंट की Bio में ऐड करना है। जिसको भी आपके प्रोफाइल में Sponsorship Post करना है वह आपको Email में कांटेक्ट कर लेगा।
3. Instagram Account Promot करके
आप दूसरों का इंस्टाग्राम अकाउंट अपने प्रोफाइल में प्रमोट करके भी पैसा कमा सकते हैं। कुछ ऐसे लोग होते हैं जो इंस्टाग्राम में नया होता है। जो कम समय पर ज्यादा फॉलोअर्स चाहते हैं वह इस तरह की प्रमोशन करते हैं। इसमें आपको एक पोस्ट करना है और उसमें उस व्यक्ति का जो अकाउंट है उसे Tag करना है। ऐसा करने से उस इंसान को भी फॉलोअर्स मिल जाता है।
4. खुद का Product Sell करके
Instagram में बहुत सारे ऐसे यूजर है जो खुद का प्रोडक्ट Instagram की मदद से बेचता है। Instagram में किसी भी सामान का प्रमोशन बहुत अच्छी तरीके से किया जा सकता है। आप अपने जो भी सामान बेचना चाहते हैं उसका फोटो पोस्ट कर सकते हैं। अगर आप अपने सामान की अच्छा वीडियो बना सकते हैं तो उसे भी इंस्टाग्राम में पोस्ट करके या Instagram Reel पोस्ट करके अपने सामान को बेच सकते हैं।
5. Instagram Account को मैनेज करके
इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए जरूरी नहीं है आपके पास एक बड़ा इंस्टाग्राम अकाउंट होना चाहिए। आप किसी भी Instagram Influencers की अकाउंट को मैनेज करके हर महीना 30 से 50 हजार कमा सकते हैं। इस काम को करने के लिए आपके पास पहले से इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेज करने का अनुभव होना चाहिए।
आशा रखता हूं आपके मन में जो सवाल था, कैसे Instagram se paise kaise kamaye वह दूर हो गया।instagram se paise कमाने का तरीका बहुत सारा है। इंस्टाग्राम की मदद से पैसा कमाने का जितने भी तरीका है वह मैंने इस article में कब्र किया है। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
Actually, I was exploring your portal and found out that you are providing valuable content to the readers.
Nice info sir Thanks
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।