Facebook account delete kaise kare – Permanently

Facebook दुनिया का सबसे बड़ा Social Media प्लेटफॉर्म है।  लगभग दुनिया के सभी देशों के लोग Facebook का इस्तेमाल करते हैं।  हर रोज 260 करोड से भी ज्यादा लोग Facebook का इस्तेमाल करता है।  हो सकता है आपका भी Facebook में एक Account है।  शायद आपको पता है Facebook में एक नया Account कैसे खोलते हैं।  लेकिन आपको यह नहीं पता facebook account delete kaise kare.  आज मैं आपको बताऊंगा Facebook Account को Delete कैसे किया जाता है।

Permanently facebook account delete kaise kare

सबसे पहले हम Mobile के जरिए Facebook Account Delete करने का तरीका जानेंगे।  Mobile से Facebook Account Delete करने के लिए सबसे पहले Mobile में Facebook App को खोलेंगे।

1 Steps: Facebook Login kara

हम फेसबुक के होमपेज पर आ गए हैं।  अब हम दायीं ओर टॉप थ्री लाइन पर क्लिक करेंगे।

हमारे सामने फेसबुक मेन्यू पेज खुल गया है।  अब हम थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे।  अब हमारे पास बहुत सारे विकल्प हैं।  इस बीच हम Sating & Privacy के विकल्प पर क्लिक करेंगे।

Setting & privacy पर क्लिक करने के बाद हमारे सामने और भी कई ऑप्शन खुल गए हैं।  अब हम Privacy Shortcut ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

2 Steps: Facebook Privacy Shortcuts Open kara

हम Privacy Shortcuts पेज पर चले गए हैं।  अब मैं थोड़ा नीचे स्क्रॉल करूंगा।  हमारे पास Delete your account and information विकल्प है।  हम इस विकल्प पर क्लिक करेंगे।

अब हमारे सामने Deactivate and Delete का पेज खुल जाएगा। यहां हम दो विकल्प देखते हैं।  पहला Deactivate Account और दूसरा Delete Account.  फेसबुक अकाउंट को पूरी तरह से डिलीट करने के लिए हम दूसरा विकल्प Delete Account चुनेंगे।  और नीचे दिए गए Continued to Account Delete बटन पर क्लिक करेंगे।

3 Steps: Permanently Facebook account delete kare

अब हम अकाउंट डिलीट करने वाले पेज पर आ गए हैं।  क्यों फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं यह आपको पूछा जा रहा है। सबसे पहले आपको बताना होगा क्यों आप इस अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं।  इसके बाद नीचे दिए गए ‘Continue to Account Deleted’ बटन पर क्लिक करें।

एक नए पेज पर चले गए हैं।  यह पेज हमें सूचित करता है कि अगर हम Facebook Account को Delete करते हैं, तो मैसेंजर, फेसबुक पेज और हमारे अकाउंट से जुड़ा सारा डेटा डिलीट हो जाएगा।  हम Facebook Account को पूरी तरह से Delete करने के लिए थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे।  फिर मैं Delete Account ऑप्शन पर क्लिक करूंगा।

4 Steps: Confirm Facebook Account Deletion

अब मैं फेसबुक के Confirm Deletion पेज पर आ गया हूँ।  यहां आपको अपने फेसबुक अकाउंट की पुष्टि करने के लिए पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जाता है।  अपना पासवर्ड दर्ज करें और Continue बटन पर क्लिक करें।

अब आपके सामने Confirm Deletion पेज खुल गया है।  अपने फेसबुक अकाउंट को पूरी तरह से डिलीट करने के लिए नीचे दिए गए Delete Account बटन पर क्लिक करें।  उसके बाद आपका Facebook account पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा।

अगर आप गलती से अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर देते हैं।  फिर आप अपने खाते में लॉगिन कर सकते हैं और 30 दिनों के भीतर फिर से ठीक हो सकते हैं।

अवश्य पढ़े : Instagram Account Delete Kaise Kare

Delete हुए Facebook Account को कैसे रिकवर करें?

अगर आप डिलीट हुए फेसबुक अकाउंट को रिकवर करना चाहते हैं तो 30 दिनों के अंदर लॉग इन करें।  तो आइए एक नजर डालते हैं कि लॉग इन कैसे करें।

सबसे पहले अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप को ओपन कर लीजिए। उसके बाद आपका डिलीट किया गया अकाउंट का लॉगइन डीटेल्स डालकर लोडिंग कीजिए।

अकाउंट को लोगिन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। इस पेज पर, फेसबुक जानना चाहता है कि क्या आप अपने खाते का पुन: उपयोग करना चाहते हैं।  अपना फेसबुक अकाउंट रिकवर करने के लिए Yes, Continue to Facebook बटन पर क्लिक करें।

Conclusion

आशा रखता हूं यह आर्टिकल पढ़ने के बाद Facebook account delete kaise kare यह पता चल गया। facebook account delete करने का सबसे आसान तरीका हमने यहां पर बताया। इसे फॉलो करके आप काफी आसानी से एक facebook account को डिलीट कर सकते हैं।

Leave a Comment